जामा मस्जिद टोंक
टोंक की जामा मस्जिद भारत की बड़ी मस्जिदों में से एक है। और बीते युग की मुगल वास्तुकला को प्रदर्शित करती है। इसके निर्माण का प्रारंभ टोंक के प्रथम नवाब, नवाब आमिर खान ने ईसा पश्चात 1246 में किया था और अंततः ईसा पश्चात 1298 में नवाब विज़रुदौला के शासन में यह मस्जिद पूर्ण हुई।