Rail Kaushal Vikas Yojana 2023

  Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 👇👇👇


Facebook GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2023 तक, जल्दी करें आवेदन


Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2023 तक, जल्दी करें आवेदन: Rail Kaushal Vikas yojana Recruitment 2023 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रेल कौशल विकास योजना 2023 की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से उद्योगों से संबंधित कौशल में प्रवेश स्तर का प्रशिक्षण देकर युवाओं को सशक्त बनाना है। इसमें भारत के होनहार युवाओं को पोषण प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे बेरोजगार अभ्यर्थी नए औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 का संचालन रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई 2023 से 20 मई 2023 तक कर सकते हैं। रेल कौशल विकास योजना 2023 की आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रोसेस सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के तहत अभ्यर्थियों को एसी मैकेनिक, कारपेंटर, कंप्यूटर बेसिक, सीएनएसएस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, टेक्नीशियन, वेल्डिंग, आईटी बेसिक इत्यादि का कौशल प्रदान किया जाएगा। मंत्रालय द्वारा विभिन्न ट्रेड्स में 2 सप्ताह की फ्री ट्रेनिंग देशभर में स्थित विभिन्न संबंध कौशल विकास संस्थान के माध्यम से दी जाएगी। Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 का प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को निशुल्क दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थी अपना स्वयं का रोजगार अथवा संबंधित कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकता है। Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के लिए प्रतिभाशाली बेरोजगार पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। इससे शिक्षित प्रतिभाशाली बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थी निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई से 20 मई 2023 तक कर सकते हैं।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023: Hello friends, in today’s article we will talk about Real Kaushal Vikas Yojana, take a course and get a job, notification has been issued by the Ministry of Railways for the total training program, screening by the railway itself. is being organized.

If you also want to participate in this, then for this you can register yourself through its office and official notification has been issued by the Railways, online application for Rail Kaushal Vikas Yojana can be done from 7th May to 20th May 2023. Is. According to Rail Kaushal Vikas Yojana 2023, all those candidates who have been provided basic skill education of Technician Electronic Welding IT Computer Basic Operator Mechanic Electronics

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Information

Rail Kaushal Vikas Yojana has been started to provide employment to the youth and to make them aware. This work is being done to provide skill based training to the industry of the country and the village, the main objective of which is Rail Kaushal Vikas Yojana to youth. Rail Kaushal Vikas Yojana was launched by the Railway Minister on 17 December 2021 to increase skills and make them self-reliant.

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Age Limit 

To apply for Rail Kaushal Vikas Yojana 2023, the minimum age should be from 18 years to 35 years.

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Education 

To apply for Bell Kaushal Vikas Yojana 2023, it is very important for the training and education of the candidate to pass class X.


Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Overview

Recruitment OrganizationIndian Railway
Type of JobTraining (Rail Kaushal Vikas Yojana)
Duration of Course3 weeks (18 Days)
Eligibility10th Class Pass and Age 18 to 35 Years
Training LocationAll Railway Division (Also Nearest Division)
Last date Apply20/05/2023
Merit list Release date22/05/2023
Official Websitehttps://railkvy.indianrailways.gov.in/

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Details

रेल कौशल विकास योजना का प्रारंभ देश के युवाओं को रोजगार उन्मुख करने के लिए किया गया है। देश के गांव को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया गया है। Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के तहत अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे बेरोजगारों को अपनी रूचि के अनुसार कौशल को निखारने का मौका मिलेगा। रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 17 जोन एवं 7 उत्पाद इकाइयों के 75 प्रशिक्षण केंद्रों में 18 कार्य दिवस में 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें अभ्यर्थियों की 75 प्रतिशत अटेंडेंस अनिवार्य है। जबकि पास होने के लिए रिटर्न में न्यूनतम 55% अंक और प्रैक्टिकल में 60% होनी चाहिए. इसमें कोई भी आरक्षण नहीं दिया गया है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 में सम्मिलित किए गए प्रमुख ट्रेड इस प्रकार हैं-

  • AC Mechanic,
  • Carpenter,
  • CNSS (Communication Network & Surveillance System),
  • Computer Basics,
  • Concreting,
  • Electrical,
  • Eletronics & Instrumentation,
  • Fitters,
  • Instrument Mechanic (Electrical & Electronics),
  • Machinist,
  • Refrigeration & AC,
  • Technician Mechatronics,
  • Track laying,
  • Welding,
  • Bar Bending and Basics of IT and
  • S&T etc

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 में कौन-कौन सी ट्रेड शामिल हैं?

रेल कौशल विकास योजना में जो ट्रेड शामिल किये गये है वह इस प्रकार है.

  • इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
  • फिटर (Fitter)
  • मशीनिस्ट (Machinist)
  • वेल्डर (Welder)।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Age Limit

रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Educational Qualification

रेल कौशल विकास योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है।

Rail Kaushal Vikas Yojana Important Document

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास 10वीं की मार्कशीट, आयु प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक पासबुक, मूल निवास प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट होना चाहिए। जो कि इस प्रकार हैं.

  • Matriculation mark sheet
  • Matriculation certificate (In case of D.O.B not mentioned on mark sheet).
  • Scanned image of photograph and signature.
  • Photo identity proof such as Aadhar card, Bank passbook, Ration card, Pan Card.
  • Affidavit on Rs. 10/- Non- Judicial Stamp Paper.
  • Medical Certificate.

Railway Kaushal Vikas Yojana 2023 के मुख्य तथ्य और विशेषताएं

रेल कौशल विकास योजना के मुख्य तथ्य, विशेषताएं और सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी इस प्रकार है.

  • इस योजना से युवाओं और युवतियों को औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा।
  • इस योजना के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • इसके लिए आवेदक 10वीं पास और भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • इसमें अभ्यर्थियों का चयन 10वीं के अंकों एवं ट्रेड के विकल्प के अनुसार तैयार मेरिट के आधार पर होगा.
  • इसमें प्रशिक्षण की अवधि कम से कम 100 घंटे या 3 सप्ताह निर्धारित की गई है.
  • प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 55% और प्रैक्टिकल में न्यूनतम 60% अंक लाना अनिवार्य है.
  • रेल कौशल विकास योजना निशुल्क है, लेकिन अभ्यर्थी को अपने रहने खाने की व्यवस्था खुद करनी होगी। वही अभ्यर्थी को किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा।

How To Apply Rail Kaushal Vikas Yojana 2023

If you want to apply for the Rail Kaushal Vikas Yojana, then we have explained the process step by step, with the help of which you can complete your application very easily.

  • For this, one has to go to the official website of Rail Kaushal Vikas Yojana.
  • On the home page, click on apply online.
  • After this, you have to register the website first.
  • After registering you have to login your account.
  • After this you have to complete your profile.
  • Now all the important information asked in the application has to be filled.
  • Now all types of important documents have to be uploaded in the application form.
  • After doing all this, you have to click on the submit button.
  • Now your form is complete and you can take a print out of it so that it can be useful in future.

हमारे facebook  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

How to Apply Rail Kaushal Vikas Yojana 2023

रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको रेल कौशल विकास योजना 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • यदि आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो आपको साइन अप करना है।
  • यदि पहले भी इसके लिए आवेदन किया है तो आप सीधा साइन इन कर सकते हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Important Links

 

Starting date for Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 online07/05/2023
Last date to apply Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 online20/05/2023
Apply OnlineClick here
Official WebsiteClick Here
Check All Latest JobsClick Here

 *🏃Fast  information 🏃‍♀️*

 *Join us* *Telegram group 🎯*

https://t.me/+EZ2vTrL2FIMzMjk1

 *Website* 👇

👉https://www.veryfastinformation.com/?m=1

 *Join very fast information at facebook* 👇👇👇

https://www.facebook.com/profile.php?id=100092569848276&mibextid=ZbWKwL




Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2023 तक है.

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और लिंक ऊपर दिया हुआ है.

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 शॉर्ट लिस्ट मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी?

रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट 22 मई 2023 को जारी होगी और सूचना ईमेल और SMS द्वारा भेजी जाएगी.


हमारे facebook  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

ADMIT CARD  LATEST EXAM👇

Download all type admit card click here👇

Result :-👇👇👇    

TO GET all RESULT CLICK HERE👇

Answer  key 

Get all official  and non official  answer key here👇👇👇

UPCOMING VACANCY 2023👇

click here to more upcoming vacancy👇
Reet exam update 👇
school exam update👇
post office exam update👇
ssc exam update👇
college exam update👇
defence exam update👇
bank exam update👇
medical exam update👇
Rajasthan LDC high court👇
Rajasthan CET exam update👇
Rajasthan SET exam update👇
Rajasthan PTET exam update👇


टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 


Get more service👇

HOME PAGE

हमारे मुख्य पेज पर  जाने के लिए यहां क्लिक करें

LATEST JOB INFORMATION 


किसी भी प्रकार की जॉब की जानकारी प्राप्त करने व एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी जैसे प्रवेश पत्र, परिक्षा की तारीख, परीक्षा का पाठ्यक्रमों की सम्पूर्ण वैदिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

PERFECT DIGITAL 


दैनिक जीवन मे काम आने वाली सभी प्रकार के कार्य  ऑनलाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

Personal Emitra Platform  


ई मित्र पर किया जाने वाले सभी कार्य घर बैठकर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

हमारे वेब पेज के लिए सुझाव कंमेट बॉक्स में आमंत्रित है। सभी अपना उचित सुझाव देवें।

धन्यवाद।









Post a Comment

Previous Post Next Post