Photo and signature size editing
किसी भी प्रकार की फोटों ओर हस्ताक्षर को आप अपनी इच्छा के अनुसार उनकी साइज छोटी ओर बड़ी कर सकते है।
इसकी लिये आपकी फाइल को अपलोड करने की आवश्कता भी नही होगी। आपकी फाइल गुणवता में कोई भी परिवर्तन नही आएगा। जिस से अपनी फाइल पुरी तरह सुरक्षित ओर कम आकार की होते हुई भी देखने में आसान होगी।
जैसा की आप जानते है की जब हम कोई ऑनलाईन फॉर्म भरते है तब दस्तावजों, फोटो, हस्ताक्षर को स्केन कर अपलोड करना पडता है लेकिन कई बार दस्तावेज ज्यादा साईज का होने के कारण वेबसाईट पर अपलोड नहीं हो पाता है या आवेदक की फोटो या हस्ताक्षर की साईज वेबसाईट के अनुसार नहीं हो पाती है ।
अतः निचे दियें वेबसाईट पर जाकर आप उक्त सभी कार्य कुछ सेकेन्डों में कर सकते है ।
Note:- उक्त वेबसाईट में आपका डेटा सेव नहीं होता है यानि आपका दस्तावेज सुरक्षित है एवं न ही लॉगिन करने की आवश्यकता पडती है।